रेमडेसिवयर ड्रग का ट्रायल कैसा था? टूटी उम्मीद, ट्रायल में फेल हुआ कोरोना ड्रग रेमडेसिवयर

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 23077 हो गए हैं.


केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी नए आँकड़ों के मुताबिक़, भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अब तक 718 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 4749 मामलों में लोग ठीक हुए हैं.


भारत में संक्रमण के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में हैं. यहां संक्रमण के 6430 मामले हैं जबकि राज्य में 283 लोगों की मौत हो चुकी है.


देश में दूसरे स्थान पर गुजरात है. यहां संक्रमण के मामले 2624 हैं. साथ ही 112 लोगों की मौत हुई है.


तीसरे स्थान पर राजधानी दिल्ली है. जहां संक्रमण के मामले 2376 हैं और मरने वालों की संख्या 50 है. मरने वालों की संख्या मध्य प्रदेश में तुलनात्मक रूप से अधिक है. यहां मरने वालों की संख्या 83 है.


रेमडेसिवयर ड्रग को लेकर काफ़ी उम्मीद थी. रेमडेसिवयर ड्रग से मरीज़ में कोई सुधार देखने को नहीं मिला. मतलब रेमडेसिवयर ड्रग देने से मरीज़ के ख़ून में रोगाणु कम नहीं हुए. इसके फेल होने की रिपोर्ट को WHO ने विस्तार से प्रकाशित किया था. बाद में WHO ने कहा कि ड्राफ़्ट रिपोर्ट ग़लती से अपलोड हो गई थी और रिपोर्ट को हटा लिया.


 


रिपोर्ट के अनुसार यह ट्रायल 237 मरीज़ों पर किया गया. इन मरीज़ों में से 158 को रेमडेसिवयर दी गई और बाक़ी के 79 को प्लेसीबो. एक महीने बाद रेमडेसिवयर लेने वाले 13.9% मरीज़ों की मौत हो गई और प्लेसीबो लेने वाले 12.8% मरीज़ों की.''


साभार: बीबीसी 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

30 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:33 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:35 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...