शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020

 साहस व कर्तव्य की अनूठी मिसाल पेश कर रहे हैं फायरमैन

 कोरोना की जंग, कर्मवीरों के संग "सफलता की कहानी "


ग्वालियर |कोरोना महामारी के इस वैश्विक संकट की घड़ी में जहां हर किसी को अपनी जान की फिक्र है तथा केंद्र व राज्य सरकारें भी लोगों की जान की सलामती के लिए काफी फिक्रमंद है और देशभर में लॉक डाउन घोषित किया गया है। जिसके चलते  रेल, हवाई, बस सेवाओं सहित अन्य आवागमन के साधन व बाजार और अन्य सभी प्रकार के संस्थान पूर्ण रूप से बंद कर दिए गए हैं, केवल आवश्यक सेवाएं जारी हैं। इन्हीं आवश्यक सेवाओं में से एक है, नगर निगम की फायर बिग्रेड की सेवा। जिसका अमला वैसे तो अग्नि बुझाने में माहिर है लेकिन आज इस संकट की घड़ी में साहस व कर्तव्य की अनूठी मिसाल पेश कर रहा है।
   निगम का फायर अमला जहां अपनी फायर की गाड़ियों के माध्यम से शहर को सैनिटाइजड करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, वहीं एंबुलेंस सहित अन्य आवश्यक गाड़ियों, बहुमंजिला भवनों एवं अन्य कार्यालयों को 24 घंटे सैनिटाइजड करने का कार्य कर रहा है।
   नगर निगम ग्वालियर के प्रशासक श्री एमबी ओझा व नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन के निर्देशानुसार नगर निगम का फायर अमला नोडल अधिकारी श्री केशव सिंह चौहान के नेतृत्व में दिन-रात तत्पर है। निगम के फायर अमले के प्रधान , फायर ऑफिसर श्री उमंग प्रधान के कुशल नेतृत्व में फायरमैन श्री शिव सिंह, रणविजय सिंह, श्री अनिल चंदेल, श्री किशन लाल एवं श्री गजेंद्र कमेटिया द्वारा अपनी पारिवारिक समस्याओं को दरकिनार करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन साहस के साथ किया जा रहा है।
   निगम के फायर अमले के यह कर्मवीर दिनभर शहर की बहुमंजिला इमारतों के साथ ही आवश्यक कार्यालय व अन्य संस्थानों एवं वाहनों को संक्रमण मुक्त करते ही हैं। साथ ही रात भर भी अपनी ड्यूटी पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ करते हैं। फायर विभाग के यह कर्मवीर रात में 1:00 बजे, 2:00 बजे अथवा अन्य किसी भी समय आने वाली एंबुलेंस को सैनिटाइज्ड कर देश के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वाहन साहस के साथ कर रहे हैं, जिससे हमारे देश के नागरिक स्वस्थ रहें व सुरक्षित रहें।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

वन परिक्षेत्र कार्यालय जतारा का जतारा विधायक हरिशंकर खटीक के द्वारा किया गया लोकार्पण

* लोकार्पण में भोपाल मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद* *मध्य प्रदेश में निर्मित हुआ अनोखा और आलीशान रेंज ऑफिस* *नवीन वन परिक्षेत्र कार्य...