सामाजिक न्‍याय एवं नि:शक्‍तजन कल्‍याण विभाग

सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों को अग्रिम पेंशन कि कार्रवाई प्रचलन में 75897 हितग्राही होंगे लाभान्वित
गुना | सामाजिक न्‍याय एवं नि:शक्‍तजन कल्‍याण विभाग के माध्‍यम से जिले के 75897 पात्र लाभांवित हितग्राहियों को नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) से जनित बीमारी के संक्रमण से बचाव लॉक डाउन के मद्देनजर माह मार्च एवं अप्रैल 2020 की अग्रिम पेंशन की राशि 910.75 लाख रूपये का भुगतान किये जाने की कार्रवाई संचालनालय सामाजिक न्‍याय एवं नि:शक्‍तजन कल्‍याण संचालनालय भोपाल द्वारा प्रचलन में है। इसमें इंदिरा गांधी राष्‍ट्रीय वृद्धावस्‍था पेंशन, इंदिरा गांधी राष्‍ट्रीय विधवा पेंशन, इंदिरा गांधी राष्‍ट्रीय नि:शक्‍तजन पेंशन, मुख्‍यमंत्री कन्‍या अभिभावक पेंशन योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना तथा मानसिक रूप से अविकसित एवं बहुविकलांगों को आर्थिक सहायता योजनांतर्गत जिले में ग्रामीण क्षेत्र के 61186 एवं नगरीय क्षेत्र के 14711 हितग्राही शामिल हैं।
    इस आशय की जानकारी में मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरूण कुमार श्रीवास्‍तव ने बताया कि सामाजिक न्‍याय एवं नि:शक्‍तजन कल्‍याण विभाग के योजनांतर्गत अग्रिम पेंशन की राशि संभवत: 08 अप्रैल 2020 तक समस्‍त पेंशन हितग्राहियों के बैंक खातों में की जाएगी। तत्‍पश्‍चात जिले के ग्रामीण एवं नगरीय पेंशन हितग्राहियों को पेंशन की राशि का भुगतान निकटस्‍थ स्‍थान पर बैंकों के बिजनेस करस्‍पोंडेंट (बी.सी.) एवं पोस्‍ट ऑफिस के माध्‍यम से तत्‍काल कराया जाएगा। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

मुख्यमंत्री डॉ. यादव 2 नवम्बर को ग्वालियर में दो स्थानों पर गोवर्धन पूजा में होंगे शामिल

  लाल टिपारा गौशाला में करेंगे गोवर्धन पूजा और मध्यप्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगे  पूर्व मंत्री श्री पवैया के निवास पर भी गोवर्...