सांसद से की खाद्यान्न न मिलने की शिकायत


 ग्वालियर। लॉक डाउन के बीच लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को कुछ लोग राशन नहीं मिलने की शिकायत लेकर सांसद विवेक शेजवलकर के पास पहुंचे। उन्होंने बताया कि पीडीएस के माध्यम से उन्हें राशन नहीं मिल रहा। हम लोग ऑटो चालक हैं और पूरा काम-धंधा बंद है। ऐसे में हमें खाद्यान्न के साथ-साथ हमें केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ भी दिलाया जाए। इस पर सांसद ने स्थानीय अधिकारियों को फोन करके संबंधित लोगों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

30 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:33 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:35 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...