सब्जी खरीदने लगी रही भीड़

ग्वालियर। आज शनिवार की सुबह बाजार में सबसे ज्यादा ग्राहकों की भीड़ नजर आ रही थी, जिस बाजार में नजर जाए भीड़ ही भीड़ दिखाई दे रही थी, लॉकडाउन के चलते प्रशासन द्वारा किराने और सब्जी की दुकानों को राहत दी गई है जिसके चलते बाजार में फल, सब्जी बेचने वाले कारोबारी अपना कारोबार करने में लगे हैं तो किराना और जनरल स्टोर दुकानदार भी दुकानों पर ग्राहकों को सामान देने में व्यस्त हैं। प्रशासन द्वारा दूध, ब्रेड की दुकानें 9 बजे तक खुलवाई गईजबकि किराने की दुकानें शाम 6 बजे तक खुली रहेंगी। आज सुबह शहर की सब्जी मंडियों में भीड रही। पुलिस द्वारा सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराने के लिए जो लोग खेरिज में सब्जी खरीदने के लिए आए. उन्हें मंडियों से बाहर कर दिया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इस छोर अँधेरा है ,उस छोर दिवाली है

जब दीपावली के दुसरे दिन आपके घर अखबार न आये तब इस आलेख  को बार-बार पढ़िए । दीपावली पर आप सभीको हार्दिक शुभकामनायें देते हुए मै गदगद हूँ क्यों...