सब्जी विक्रेता से लूटे चार हजार

ग्वालियर। सब्जी बेच रही महिला से बाइक सवार तीन युवक चार हजार दो सौ रुपए लूट ले गए। वारदात पड़ाव थाना क्षेत्र के फूलबाग स्थित लायंस पार्क के पास मंगलवार की सुबह की है। इदरगंज थाना क्षेत्र के खल्लासी पुरा निवासी अंतो बाई सब्जा बेचती है। मंगलवार की सुबह वह पड़ाव थाना क्षेत्र के फूलबाग स्थित लायंस पार्क पर सब्जी बेच रही थी, तभी बाइक सवार तीन युवक आए और महिला से तीन सौ रुपए की सब्जा खरीदी और दो हजार रुपए का नोट दिया। दो हजार रुपए का नोट लेने के बाद महिला ने अपना पर्स निकाला और पैसे काटने लगी, इसी बीच युवक ने झपट्टा मारा और उसका  पर्स छीन ले गये।वारदात क बाद महिला न शार मचाया और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मकि पर पहुची और जांच शुरू कर दी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

30 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:33 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:35 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...