शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020

सैलरी तो नहीं काटी मोदी रखें हैं नजर

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बात पर लगातार नजर रखे हुए हैं कि लॉकडाउन के दौरान कहीं प्राइवेट सेक्टर में लोगों की सैलरी तो नहीं कटने लगी है। केंद्रीय श्रम मंत्रालय ने देश भर में रीजनल प्रोविडेंट फंड आफिस के साथ ही राज्य कर्मचारी बीमा निगम से संगठित क्षेत्र में नौकरियों के नुकसान और सैलरी में कटौती का आंकड़ा मांगा है। इस बारे में एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार पर प्रधानमंत्री दफ्तर को दी जाएगी। बता दें मोदी ने इंडस्ट्री से कहा था कि संकट के इस दौर में सेंटर कर्मचारियों की छंटनी ना की जाए।  उनकी सैलरी भी ना काटी जाए।


यह भी निगरानी


अधिकतर कंपनियों में महीने के अंतिम दिन या अगले महीने की सात तारीख को वेतन दिया जाता है। अगर वेतन देने में देरी हुई है तो इसकी भी जानकारी सरकार को दी जाएगी। इस मामले में विभागों से कहा है कि वे उनसे बात करें जिनको सैलरी मिलती है। नौकरी के नुकसान या सैलरी में कटौती से संबंधित शिकायतों के समाधान के लिए देश भर में बीस कॉल सेंटर बनाए गए हैं। इन कॉल सेंटर से मिली जानकारी को भी रिपोर्ट में शामिल किया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

वन विभाग ने अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन में जप्त किया मय ट्रॉली रेत भरा ट्रैक्टर

नवागत डीएफओ राजाराम परमार के सख्त प्रशासन एवं मार्गदर्शन में  जतारा वन विभाग लगातार कर रहा जप्ती की कार्यवाही Aapkedwar news – अजय अहिरवार  ...