संपत्ति कर की दरों में वृद्धि नामंजूर किए जाने की मांग

ग्वालियर ।  नगर-निगम सीमा में संपत्ति कर की दरों में वृद्धि किए जाने के प्रस्ताव का चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा पूर्व में विरोध किया गया था तथा इस संबंध में आयुक्त, नगर-निगम, ग्वालियर को पत्र प्रेषित किए गए थे । बावजूद इसके निगमायुक्त द्वारा आवासीय कॉलोनियों के भवनों पर 30 से 40% और औद्योगिक क्षेत्रों में 23 से 50% की वृद्धि किए जाने का एक प्रस्ताव प्रशासक, नगर-निगम, ग्वालियर की ओर प्रेषित किया गया है, जिसका चेम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा तीव्र विरोध करते हुए, उक्त प्रस्ताव को तत्काल निरस्त किए जाने की माँग की गई है। चेम्बर पदाधिकारियों ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि वर्तमान समय में लॉकडाउन के कारण सभी प्रकार की औद्योगिक एवं व्यापारिक गतिविधियाँ एकदम ठप पड़ी हुई है और इसका असर लगभग एक वर्ष तक रहने वाला है । इसे ध्यान में रखते हुए सम्पत्ति कर की दरों में किसी भी प्रकार की वृद्धि किया जाना उचित नहीं है । चेंबर पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, सांसद विवेकनारायण शेजवलकर, पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित प्रमुख सचिव, नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग, नगर-निगम को पत्र प्रेषित कर कहा है कि शहर के व्यवसाईयों, उद्यमियों सहित आमजनता की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए यह आवश्यक है कि सम्पत्ति कर की दरों में किसी भी प्रकार की वृद्धि नहीं की जाए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

थाना बम्हौरी कला पुलिस द्वारा दुष्कर्म के आरोपी को 04 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार

  प्रमोद अहिरवार  जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र. टीकमगढ़ /  फरियादिया ने थाना बम्होरीकला मे  रिपोर्ट किया  कि दिनांक 29.10.24 को नारायणदास कुशवा...