संकट की इस घड़ी में सरकार आपके साथ हैः डॉ. सिकरवार


ग्वालियर, गरीबों की मदद करने वाली शहर की सक्रिय सामाजिक संस्था जन उत्थान न्यास की ओर से आज करीब 1300 गरीब परिवारों को न्यास के अध्यक्ष डॉ. सतीशसिंह सिकरवार ने खाद्य सामग्री का वितरण किया। यह वितरण नगर निगम के वार्ड क्रमांक 28 के जगजीवन नगर, ज्योति नगर, शीवाजी नगर, कल्लू तेल मील वाली गली एवं उसके आस-पास की गली, इन्द्रानगर एवं आस-पास के क्षेत्रों में किया गया। डॉ. सिकरवार ने खाद्य सामग्री वितरण करते हुये कहा कि कोविड-19 (कोरोना) वायरस के कारण जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, निर्धन परिवारों के घर का चूल्हा उनकी रोजाना की जाने वाली मजदूरी से जलता है और वर्तमान में पूरे देश में चल रहे लॉकडाउन की वजह से हर तरह का कार्य ठप हो चुका है।
वार्ड 28 में करीब 1300 परिवारों को राशन वितरण किया
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आप लोगों की सहायता के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है। डॉ. सिकरवार ने कहा कि आप सभी मेरे परिवार के सदस्य है और आपकी परेशानियों को दूर करना मेरा कर्तव्य है, इस संकट की घड़ी में आप लोगों को किसी भी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं आप लोगों को सरकार द्वारा जरूरत की हर वस्तु मुहैया कराई जायेगी। आज पूरी दुनिया कोरोना वायरस से जूझ रही है और दुनिया भर में कोरोना वायरस लाखों लोगों की जिंदगियों को निगल चुका है। अगर हमारे माननीय प्रधानमंत्री मोदी देश को लॉकडाउन नही करते तो कोरोना महामारी हमारे देश को निगल जाती, आप सभी लोगों को ऑनलाईन खबरों से यह पता चल रहा होगा कि दुनिया के शक्तिशाली देश भी इस महामारी के आगे घुटने टेक चुके है। डॉ. सिकरवार ने खाद्य सामग्री वितरण करते हुय लोगों को कोरोना वायरस से बचने के उपायों के बारे में बताया। खाद्यय् वितरण करते हुये डॉ. सिकरवार के साथ पवन जैन, प्रमोद जैन, न्यास के सहसचिव अवधेश कौरव, पार्षद पुरूशोत्तम टमोटिया, गंगाराम प्रजापति, भगवान सिंह जादौन, कमलेश सोनी आदि मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

30 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:33 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:35 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...