कुल पेज दृश्य

सरकारी स्कूलों में वाट्सएप क्लास शुरू

ग्वालियर। सरकारी स्कूलों में छात्रों को घर पर ही पढ़ने के लिए वाट्स एप क्लास शुरू कर दी गई है। इसके लिए लगभग सभी स्कूलों के शिक्षकों ने वाट्स एप ग्रुप भी बना लिए हैं। अब इन ग्रुप पर छात्रों और उनके अभिभावकों को जोड़कर अध्यापन का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसमें कक्षा 10 और 12 के छात्रों पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा हैजो छात्र कक्षा 9 से उत्तीर्ण होकर कक्षा 10 में आए हैं तथा जो छात्र कक्षा 11 से उत्तीर्ण होकर कक्षा 12 में पहुंचे हैं उन्हें पढ़ाने का काम शुरू कर दिया गया है। इसके लिए संबंधित विषय का शिक्षक वाट्स एप ग्रुप पर एक अध्याय से संबंधित स्टडी मटेरियल वाट्स एप ग्रुप पर डालेंगे और इसके बाद इस अध्याय के आधार पर छात्रों के लिए 5 प्रश्न भी डाले जाएंगे। इसके अलावा कक्षा 1 से 3 तक के छात्रों के लिए भी अलग से कार्यक्रम जारी किया गया है, इसके अनुसार यह छात्र प्रतिदिन पहाड़े पढ़ेंगे, याद करेंगे और एक पेज हिंदी लिखकर प्रैक्टिस करेंगेयह छात्र प्रतिदिन उस दिनांक को दर्ज कर कॉपी पर लिखेंगे, अध्ययन करेंगे और प्रैक्टिस करेंगे। शिक्षकों से यह भी कहा गया है कि इस काम को वह उतनी ही गंभीरता से करें जितनी गंभीरता से वह स्कूल में बच्चों के पढ़ाते थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

5 नवंबर 2024,मंगलवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:37 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:31 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वीरनिर्वाण संवत- 2551*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, दक्षिण ...