मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आधिकारिक निवास वर्षा में तैनात महिला कॉन्सटेबल के संपर्क में आए 6 लोगों को आइसोलेट किया गया है.
मुंबई. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आधिकारिक निवास वर्षा में तैनात एक महिला सिपाही कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. कॉन्सटेबल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनके संपर्क में आए 6 लोगों को आइसोलेट भी किया गया है. महाराष्ट्र में अब तक कम से कम 49 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
इससे पहले मुंबई में मंगलवार को कोरोनो वायरस के 355 नए रोगियों का पता चला, जबकि महामारी के कारण 12 मरीजों की मौत हो गई. बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने बताया कि इसके बाद शहर में कोरोना शिकार लोगों की संख्या 3445 हो गई है. वहीं मरने वालों की तादाद बढ़कर 150 हो गई है.
6 SRPF जवानों में संक्रमण की पुष्टि
वहीं राज्य के हिंगोली जिले में राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) के छह जवान कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं. अधिकारियों ने बताया कि वे हाल में मुंबई में तैनात थे और उनकी वापसी के बाद उन्हें पृथक किया गया था.
सिविल सर्जन डॉक्टर किशोर प्रसाद श्रीवास ने कहा कि एसआरपीएफ की दो इकाई वाले जवान मुंबई से लौटे थे. वे 45 दिन से वहां तैनात थे इसलिए एहतियात के तौर पर उन्हें पृथक रखने का निर्णय लिया गया. उन्होंने बताया, ‘हिंगोली के एसआरपीएफ अस्पताल में 194 जवान हैं. उनमें से 101 जवानों की जांच रिपोर्ट आई है जिनमें से 95 में संक्रमण की पुष्टि नही हुयी जबकि छह में संक्रमण की पुष्टि हुई है.’ उन्होंने बताया कि जानकारी के मुताबिक सभी संक्रमित जवानों की हालत स्थिर है और उन्हें हिंगोली के सरकारी अस्पताल में भेजा जाएगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें