कुल पेज दृश्य

सेवा भाव समिति ने बांटे खाने के 27 हजार पैकेट


 ग्वालियर। कोरोना महामारी से बचाव व रोकथाम के लिए लॉक डाउन चल रहा है,इस दौरान मजदूर और गरीब तबले के परिवार के लोग भूखे न रहें। इसके लिए ग्वालियर सेवा भाव समिति द्वारा प्रतिदिन जरूरतमंदों को खाने के पैकेट बांटे जा रहे हैं। लॉक डाउन में 26 मार्च से लेकर 1 अप्रैल तक करीब 27 हजार खाने के पैकेट अलग-अलग स्थानों पर गरीबों को बांटे जा चुके हैं। समिति के उपाध्यक्ष रमेशचन्द्र गोयल(लल्ला भैया)ने बताया कि संकट की इस घड़ी में समिति द्वारा सुबह के नाश्ते से लेकर दोपहर और रात्रि के भोजन की व्यवस्था की गई है। खाना जीवायएमसी ग्राउंड में बनवाया जा रहा,जिसे जरूरतमंदों को सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से बंटवाया जा रहा।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतियों के लिए असुरक्षित होता कनाडा

भारत में चुनावी राजनीति में लोग एक -दूसरे के छक्के छुड़ाने में लगे हैं उधर सात समंदर  पार कनाडा भारतीयों के लिए दूसरा पाकिस्तान बनता नजर आ रह...