शहर हुआ कोरोना मुक्त:पॉजिटिव मरीजों की जांच रिपोर्ट आई निगेटिव


ग्वालियर। अब ग्वालियर शहर कोरोना मुक्त बन गया है। शहर में कोरोना का एक भी मरीज नहीं हैं। विगत दिवस जिन चार मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उनके सेपल गुरूवार को जांच के लिए भेजे गए थे। जिसकी जांच रिपोर्ट भी शनिवार को आई जो निगेटिव रही। नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच के लिए भेजे गए 117 से पलों की जांच शनिवपार को प्राप्त हो गई है, जिसमें सभी जांचों के नमूने निगेटिव पाए गए हैं। जिले में 678 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जांच के उपरांत 496 से पल निगेटिव आए हैं। वहीं 178 से पल जांच के लिए शनिवार को भेजे गए हैं। 149 से पलों की जांच रिपोर्ट आना अभी शेष है। विगत दिवस कोरोना पॉजिटिव आए शहर के चार मरीजों का उपचार सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में चल रहा है। गुरुवार को उनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे। जिनकी जांच रिपोर्ट भी आज निगेटिव आई है। अब हम कह सकते हैं कि हमारा शहर कोरोना मुक्त हो गया है।


कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि जिले में भेजे गए जांच सैंपलों में 34 सैंपलों में जांच की आवश्यकता नहीं पाई गई है। ग्वालियर जिले में कुल 4 हजार 268 संदिग्ध मरीजों को होम क्वारंटाइन कराया गया है। इसके साथ ही 10 हजार 6490 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग भी की गई है। कलेक्टर सिंह ने बताया कि जिले में प्रतिबंधात्मक आदेशों का पालन भी कड़ाई से किया जा रहा है। आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता आम जनों के लिए सुनिश्चित की गई है। होम डिलेवरी के साथ-साथ ऑनलाइन वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

सांसद खेल प्रतियोगिता का कल सुबह 11 बजे होगा शुभारंभ।

          टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़। आज स्थानीय नजरबाग प्रांगण में विभिन्न खेलों के कोच व खेल प्रेमियों के सुझाव के बाद सा...