शहर के लिए राहत, 93 संदिग्ध मरीजों के नमूने निगेटिव


ग्वालियर। देश में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन को 16 दिन बीत चुके हैं। इस दौरान ग्वालियर में कुल छह मरीज कोरोना संक्रमित सामने आए थे, जिनमें से दो स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं, जबकि चार मरीजों को उपचार सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में चल रहा है। इन चार मरीजों के नमूनों को पुनः परीक्षण के लिए डीआरडीई लैब भेजा गया है, जिनकी रिपोर्ट संभवतः आज शनिवार को आ सकती है। वहीं शुक्रवार का दिन भी ग्वालियर के लिए सुकून भरा रहा क्योंकि गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय में शुक्रवार को कुल 93 मरीजों को संदिग्ध मानते हुए नमूनों से नहीं से ही चिकित्सकों के नंबर भी जारी किए गए हैं, जिस पर सम्पर्क कर लोग परामर्श ले सकते हैं। सुबह 10 से 12 और शाम 6 से 8 बजे तक चिकित्सक फोन पर ही परामर्श देंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

नेताओं का ' सॉफ्ट टारगेट ' क्यों होती हैं महिलाएं ?

दुनिया की राजनीति में महिलाएं ही ' सॉफ्ट टारगेट ' क्यों होती हैं ? इस यक्ष प्रश्न का उत्तर कोई  दे नहीं पाया है ,यहां तक कि खुद महिल...