शहर में सब्जी का संकट किराने की किल्लत ,लोग परेशान

ग्वालियर। टोटल लॉकडाउन के दौरान भारी सख्ती के चलते चार दिन होते-होते लोगों की रसोई का बजट अब बुरी तरह गड़बड़ाने लगा है। विगत एक अप्रेल से जिले भर में लागू प्रशासन के नए आदेश के पालन में सब्जी मंडियां पूरी तरह बंद रहने से सागभाजी का संकट गहराया हुआ है। साथ ही किराना दुकानों को बंद रखे जाने से किचिन की जरुरत के कई सामान की शॉर्टेज भी अब परेशानी का सबब बनने लगी है। खास बात ये है कि करीब एक सप्ताह से जिले की सब्जी मंडियां बंद हैं। इस दौरान 30 और 31 मार्च को सब्जी वालों पर जो थोड़ा बहुत स्टॉक बचा था वो भी ठिकाने लग गया। इसी क्रम में एक अप्रेल को मंडियों में मासिक अवकाश के साथसाथ दो अप्रेल तक सब्जी कारोबार पर पाबंदी के चलते आवक ठप रही। ऐसे में दो दिन तक सब्जी करोबार टोटल बंद रहने के बाद तीन एवं चार अप्रेल के लिए जारी प्रशासन के नए निर्देशों के तहत सब्जी मंडियों समेत इनके ठेले व दुकानों को नहीं खोलने का फरमान जारी कर दिया गया। इन हालातों में लोगों के घर पर उपलब्ध सब्जियां खत्म होने सहित सप्लाई चेन पूरी तरह ठप होने से परेशानी के हालात बने हुए हैं।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इस छोर अँधेरा है ,उस छोर दिवाली है

जब दीपावली के दुसरे दिन आपके घर अखबार न आये तब इस आलेख  को बार-बार पढ़िए । दीपावली पर आप सभीको हार्दिक शुभकामनायें देते हुए मै गदगद हूँ क्यों...