शनिवार, 25 अप्रैल 2020

शैक्षणिक पुस्तकों की दुकानें भी संचालित की जा सकेंगी

दतिया | कलेक्टर रोहित सिंह ने जिले में प्रभावशील प्रतिबंधात्मक आदेश में संशोधन करते हुए दतिया जिले की संपूर्ण सीमा में छात्र-छात्राओं के लिए शैक्षणिक पुस्तकों की दुकानें भी 25, 27, 29 अप्रैल एवं 1 एवं 3 मई केा प्रातः 7 बजे से 11 बजे तक संचालित की जा सकेंगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

महाराष्ट्र को तमिलनाडु मत बनाओ राज !

  भाषाई विवाद से दक्षिण अभी तक मुक्त नहीं हुआ है और एक बार फिर महाराष्ट्र भाषाई विवाद में उलझता दिखाई दे रहा है।  महाराष्ट्र सरकार ने राज्य ...