, ग्वालियर। बड़ागांव शराब ठेके की छत फोड़कर तीन चोरो ने लाखों की शराब पार कर दी। चोर 120 पेटी पार कर ले गये। आठ घंटे की मशक्कत में पुलिस ने तीनों को पकड़ कर तीस पेटी बरामद की है।
मुरार थाना पुलिस के मुताबिक बडागांव में मनीष शिवहरे का देशी शराब का ठेका है। शराब ठेकेदार ने पुलिस को शिकायत की कि उसके ठेके से बड़ी तादाद में शराब चोरी गई है। पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू का तो ठेके की छत का शेड टूटा हुआ मिला। इससे साफ अंदेशा था कि चोर इसी के रास्ते अंदर दाखिल हुए थे। चोरो ने ठेके से 120 पेटी देशी शराब चोरी की थी। पड़ताल में पुलिस ने आसपास के इलाके के कैमरे खंगाले। इस दौरान एक सफेद रंग की आई 10 कार आते जाते दिखाई दी। पुलिस ने कार को संदेहास्पद मानते हुए उसके नंबर की तलाश शुरू कर दी। तब सुराग लगा कि कार पुरुषोत्तम विहार के पते पर दर्ज है। पुलिस सीधे पते पर पहुंची तो मालूम हुआ कि कार को कुछ दिन पहले अंकुल परिहार ने खरीद लिया है। पुलिस ने तत्काल अंकुल को हिरासत में ले लिया और पूरी वारदात का खुलासा हो गया। इसके बाद फरियादी मनीष शिवहरे पुत्र स्वर्गीय अशोक शिवहरे निवासी तानसेन नगर दुगापुरी कॉलोनी हजीरा ग्वालियर की रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 229/20 धारा 457 380 भारतीय दंड विधान इजाफा धारा 188,34 269,270भारतीय दंड विधान 34,(2) आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया जिसमें मुखबिर की सूचना पर से आरोपी अनिल पुत्र मुन्नीलाल अहिरवार निवासी बड़ागांव मुरार, अंकुल परिहार पुत्र ब्रजभूषण परिहार निवासी सैनिक कॉलोनी गोला का मंदिर अजय यादव पुत्र विजय यादव निवासी बड़ागांव मुरार को तलाश किया । इनसे 30 पेटी देसी शराब जप्त की गई शेष आरोपी एवं वाहन की तलाश जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें