शिक्षा के स्तर में होगा सुधार, कक्षाएं बनेंगी स्मार्ट

स्मार्ट सिटी सीईओ जयति सिंह ने ली बैठक



ग्वालियर। शासकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को भी स्मार्ट क्लासरूम के माध्यम से शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्मार्ट सिटी ने पहले चरण में 37 कक्षाओं को स्मार्ट क्लासरूम के रूप में तैयार कर शिक्षा उपलब्ध कराने की कार्ययोजना बनाई है। इस पर काम भी शुरू हो गया है। स्मार्ट सिटी की सीईओ जयति सिंह ने पदभार संभालते ही अब स्मार्ट सिटी के तहत शहर में होने वाले कार्यों की रणनीति बना ली है। उन्होंने अब दूसरे चरण में 93 कक्षाओं को स्मार्ट बनाने की तैयारी की है। इसको लेकर बुधवार को श्रीमती सिंह ने शासकीय स्कूलों के प्राचार्यों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में स्मार्ट कक्षाओं को अत्याधुनिक आईटी उपकरणों, एडवांस्ड लर्निंग टूल्स आदि से छात्रों को शिक्षा प्रदान करने का काम किया जाएगा। श्रीमती सिंह ने बताया कि छात्रों के शिक्षा स्तर का आंकलन कर तथा उसे आधार मानकर कॉन्टेन्ट तैयार किया जाएगा। जिससे शिक्षा के स्तर में सुधार होकर बेहतर परिणाम मिल सके। बैठक में उन्होंने सभी प्राचार्यों से कहा कि स्मार्ट कक्षाओं में पढ़ाने वाले शिक्षकों का चयन करते समय उनके मनोबल तथा डिजीटल लर्निंग के प्रति उनकी रुचि तथा सहजता का भी विशेष ध्यान रखने की बात कही। श्रीमती सिंह ने स्मार्ट क्लास से जुड़े अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि द्वितीय चरण में तैयार किए जाने वाले 93 स्मार्ट क्लास रूम का निरीक्षण कर इस कार्य को तुरन्त गति प्रदान की जाए। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी सहित प्राचार्य उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

चंदेरा पुलिस द्वारा पैसे मांग कर मारपीट करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

   प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र.  पुलिस अधीक्षक टीकमगढ  मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारी को फरार आरोपियों की गिर...