शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020

सिंडिकेट बैंक मे चोरी का प्रयास, सफल नहीं हुये तो चोरों ने लगाई आग


ग्वालियर। बैंक की दीवार में सेंध लगाकर चोरों ने स्ट्रांगरूम तोड़ने का प्रयास किया। वारदात इंदरगंज थाना क्षेत्र के जयेन्द्रगंज स्थित सिंडीकेट बैंक में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात की है। चोर जब स्ट्रांगरूम तोड़ने में सफल नहीं हुआ तो उसने बैंक के दस्तावेजों में आग लगा दी। घटना का पता सुबह चला, जब बैंक से धुआं निकलते देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।


इंदरगंज थाना क्षेत्र स्थित किया सिंडीकेट बैंक में शुक्रवार की सुबह लोगों ने धुआं निकलता देखा  तो बैंक प्रबंधन को सूचना दी। सूचना मिलते ही बैंक कर्मचारी मौके पर पहुंचे और जैसे ही वे बैंक के अंदर पहुंचे तो उनके पैरों तले जमीन निकल गई, क्योंकि बैंक के प्रमुख दस्तावेजों में आग लगी हुई थी और पास ही स्थित स्ट्रांगरूम को तोड़ने के प्रयास के निशान दिखे। मामला समझ में आते ही पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की तो पता चला कि चोरों ने बैंक के पिछले हिस्से में सेंध लगाकर प्रवेश किया। इसके बाद वहां की सभी ड्रावर चेक करने के बाद पहले स्ट्रांग रूम के मुख्य द्वार के पास दीवार तोड़ने का प्रयास किया और जब वहां पर दीवार मजबूत दिखी तो फिर पिछले हिस्से को तोड़ने का प्रयास किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर मौजूद जवानों ने अफसरों को सूचना दी। सूचना मिलते ही सीएसपी इंदरगंज मुनीष राजौरिया, थाना प्रभारी पंकज त्यागी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड को भी मौके पर बुला लिया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

कांपती धरती और हांफता सूर्य

म्यांमार में धरती काँपी तो डेढ़ सौ से ज्यादा लोग मौत का शिकार हो गए और हजारों लोग घायल हो गए ,दूसरी  तरफ दुनिया ने 29  मार्च को साल के पहले स...