सोलापुर में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया, संक्रमित की मौत

पुणे, 13 अप्रैल महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में 56 वर्षीय शख्स की पुणे में कोविड-19 से मौत हो गई।एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को बताया कि सोलापुर जिले का यह पहला मामला और पहली मौत है।उन्होंने बताया," व्यक्ति को कुछ बीमारियों की वजह से 10 अप्रैल को पुणे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अगले दिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।" सोलापुर के जिला कलेक्टर मिलिंद शम्भारकर ने बताया कि व्यक्ति के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे और रविवार को आई रिपोर्ट में उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।उन्होंने बताया कि मृतक के संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है और उस इलाके को सील कर दिया गया है जहां उनका घर है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

12 जनवरी 2025, रविवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 07:16 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:42 बजे  *श्री विक्रमसंवत्-2081* शाके-1946  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उत्तर...