सोमवार को पार्सल ट्रेन लाएगी आम

, ग्वालियर। मुसाफिर ट्रेनों का रेल पटरियों पर दौड़ना बंद है, वहीं देश में जारी लॉकडाउन के दौरान खानपान व दवाओं की आपूर्ति शहरों में सामान्य बनाए रखने के लिए रेलवे द्वारा मालगाड़ियों के साथ ही विशेष पार्सल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।


देश के दक्षिण शहरों से आम की खेप लेकर एक विशेष पार्सल ट्रेन सोमवार को ग्वालियर पहुंचेगी। साथ ही रोजाना भोपाल से दवाओं व अन्य जरुरी सामान लेकर विशेष पार्सल ट्रेन संचालित हो रही है। लॉकडाउन के दौरान लोगों को आम जरुरत के सामान की आपूर्ति सामान्य बनाए रखने के लिए रेलवे द्वारा संचालित की जा रही मालगाड़ियों व विशेष पार्सल ट्रेनों से जरुरी सामान की आपूर्ति निरंतर की जा रही है। यहीं कारण है कि शहर में मेडिकल उपकरणों से लेकर अन्य सामान की कमी शहरवासियों को नहीं हो रही है। अब लॉकडाउन के दौरान अंचल वासियों का जायका बदलने के लिए एक विशेष पार्सल ट्रेन दक्षिण के कई शहरों से फलों का राजा कहे जाने वाले आमों की तीन किस्में जिसमें लंगड़ा, तोतापरी व बादाम की खेप लेकर विजयबाड़ा से भोपाल पहुंची चुकी है। संभवतः सोमवार को यह विशेष पार्सल स्पेशल आमों की खेप भोपाल से लेकर ग्वालियर पहुंच जाएगी। और आमों की यह वेरायटी खरीदी के लिए ग्वालियर वासियों को मंगलवार से बाजारों में उपलब्ध होगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इस छोर अँधेरा है ,उस छोर दिवाली है

जब दीपावली के दुसरे दिन आपके घर अखबार न आये तब इस आलेख  को बार-बार पढ़िए । दीपावली पर आप सभीको हार्दिक शुभकामनायें देते हुए मै गदगद हूँ क्यों...