सुबह 6 बजते ही खुल गए दाल बाजार में दुकानों के शटर


ग्वालियर। किराने के थोक कारोबारियों को दुकानें खुलने की अनुमति सुबह 8 बजे से दी गई है लेकिन भोर होते ही दुकानों के शटर उठ गए और दुकानदार कारोबार करने में जुट गए हैं इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए पुलिस और व्यापार समिति को मशक्कत भी करनी पड़ रही है। आज गुरुवार को होम डिलेवरी करने वाले किराना व्यापारियों और थोक में सामान बेचने के लिए दाल बाजार के शटर खोलने की अनुमति दी गई है। दाल बाजार में किराने का टोकन को लेकर     सामान खरीदने के लिए दूरदराज से आने वाले दुकानदार सुबह 5 बजे से ही पहुंचना शुरू हो गए थे, यहां के दुकानदार भी अपने शटर उठाकर ग्राहकों की पूर्ति करने में जुट गए। दाल बाजार में सुबह से ही भीड़ होने के कारण अच्छी खासी परेशानी का सामना पलिसकर्मियों को करना पड़ रहा है। दाल बाजार व्यापारी संघ के पदाधिकारी मनीष बांदिल, गोकुल बंसल ने बताया कि सुबह दुकानों के शटर जरूर उठे हैं लेकिन लोडिंग-अनलोडिंग 8 बजे के बाद की गई है। आज दाल बाजार में दुकानों के शटर खुले होने से करोड़ों का कारोबार कुछ ही घंटों में हो गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

31 अक्टूबर 2024, गुरुवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:33 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:35 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...