शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020

सुबह 6 बजे से हितग्राही पहुंचे राशन लेने, करना पड़ा घंटों इंतजार

ग्वालियर। शुक्रवार को कंट्रोल से राशन लेने के लिए सुबह 6 बजे से ही लोगों का पहुंचना शुरू हो गया और कंट्रोलों के बाहर लंबी-लंबी कतारें लग गई। 200 मीटर के दायरे में 5 कंट्रोल होने से 10 लाइनें महिला और पुरुषों की पुलिस ने लगवाई थी।
जिला प्रशासन के आदेश पर आज सुबह 9 बजे से कंट्रोलों पर राशन का वितरण शुरू हो गया। कंट्रोल खुलने से पहले ही हितग्राही राशन लेने के लिए पहुंच गए। कंट्रोलों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके इसके लिए पुलिस के जवान तैनात किये गये थे।ं जो लोग कतार से बाहर निकल रहे थें उन्हें पुलिस ने खदेडने में देरी नहीं की।
आज सुबह नाका चंद्रवदनी स्थित मांढरे की माता चैराहे से लेकर सब्जी मंडी तक 200 मीटर के दायरे में 5 कंट्रोल बनी हुई हैं। इन कंट्रोलों पर सुबह से ही लोगों का पहुंचना शुरू हो गया। कंट्रोलों पर अफरा-तफरी का माहौल न बनें इसके लिए पुलिस के जवान तैनात थे। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

एसएसपी ग्वालियर ने जिले के थाना प्रभारियों की ली बैठक

  ग्वालियर 22 मार्च।  पुलिस कन्ट्रोल रूम सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह द्वारा ग्वालियर जिले समस्त थाना प्रभारिय...