कुल पेज दृश्य

सुबह से रात 10 बजे तक आवारागर्दी करने वालों के 719 चालान काटे


ग्वालियर. लॉकडाउन में गाड़ी उठाकर सड़क पर घूमने निकलने वालों को बुधवार थोड़ा महंगा पड़ गया। सुबह से पुलिस अलर्ट पर थी शहर के सभी सर्कल में सुबह 10 बजे से अफसर निकल आए थे इसके बाद धड़ाधड़ लॉकडाउन में बाइक व कार लेकर निकलने वालों को पकड़ा गया और इनसे बाहर निकलने का कारण पूछा और जब कोई कारण समझ नहीं आया जो 250 से लेकर 1 हजार रु. तक का चालान किया। यह कार्यवाही रात 10 बजे तक जारी रही। 12 घंटे में पुलिस ने 719 चालान किए है जिनमें से 210 चालान ट्रैफिक पुलिस और 509 चालान थाना पुलिस के है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

संगठन पर्व में सदस्यता अभियान के सक्रिय सदस्यों की होगी भागीदारी - पुष्पेंद्र गुड्डू पाठक।

  प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र.      टीकमगढ़। आज स्थानीय भाजपा कार्यालय में जिला कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें भाजपा द्वार...