स्व- सहायता समूह सदस्य बनीं कोविड-19 की मददगार (सफलता की कहानी)

अशोकनगर।कोविड-19 की लड़ाई में पूरा देश इस वक्त एकजुट है। अशोकनगर जिले में जिला कलेक्टर डॉ. मंजू शर्मा के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री चंद्रशेखर शुक्ला के मार्गदर्शन में आजीविका मिशन के स्व सहायता समूह की सदस्यों ने दिन-रात मेहनत कर काटन मास्क और साबुन बनाने का बीड़ा उठाया है। प्रति दिवस मास्क और साबुन बनाकर जरुरतमंदों को उपलब्ध करा रही हैं। संकट की इस घड़ी में जिले के  19 स्व सहायता समूह मास्क एवं 02 स्व सहायता समूह साबुन बनाने का कार्य समूह एवं बैंक से ऋण लेकर कर रही हैं। खास बात यह है कि काटन मास्क रियूजेबल है। आमजन की सुविधा की दृष्टि से कीमत भी मात्र 10 रुपये प्रति नग रखी गई है। साथ ही साबुन भी किफायती दाम पर 100 ग्राम वाले 20 रुपये में एवं 50 ग्राम वाले 10 रुपये प्रति नग है।
            जिला परियोजना प्रबंधक श्री विशाल सिंह द्वारा बताया गया कि जिले के चारों विकासखण्डों के ग्राम कस्बारेंज,तूमेन, बरखेड़ी, आकलोन, नरसूखेड़ी, गोराकला, सेमरी, आवंरी आदि ग्रामों के 21 समूहों द्वारा मास्क एवं साबुन निर्माण का कार्य किया जा रहा है। जिले में अब तक इन महिलाओं ने 45035 मास्क एवं 2223 साबुन बनाकर विभिन्न शासकीय विभागों, जनपद पंचायतों, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, स्वच्छ भारत मिशन, जिला पंचायत एवं अन्य विभागों को आपूर्ति की जा रही है । साथ ही ग्रामीण क्षैत्रों में भी प्रदाय किये जा रहे हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

कड़ाके की ठंड , 16 जनवरी स्कूलों की छुट्टी

आंगनबाड़ी के बच्चों के लिये भी इस दिन छुट्टी रहेगी ग्वालियर 15 जनवरी। शीत लहर की वजह से सर्दी बढ़ने और बारिश की संभावना को ध्यान में रखकर जिले...