ग्वालियर। कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन प्रभावी है। सभी व्यवसायिक संस्थाएं, दुकान आदि बंद हैं। ऐसे में बैंक लोन चुकाने का खासा दबाव देशवासियों पर था। लेकिन केंद्र सरकार की मंशा अनुसार रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने देशवासियों को इस दबाव से राहत दी है। होम लोन, पर्सनल लोन समेत सभी प्रकार के एमएसएमई लोन की आगामी तीन माह की किस्तें आपको नहीं चुकानी हैं। अगर आपके ऊपर बैंकों द्वारा किस्तें जमा करने के लिए दबाव डाला जा रहा है तो यह गलत है। संबंधित बैंक की शिकायत आप लीड बैंककेसाथही सक्षम अधिकारियों से कर सकते हैं, उन पर कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के चलते आपके लोन की समय सीमा को 3 महीने आगे बढ़ा दिया गई है। अगर आपका लोन 60 महीने का है तो अब वो 63 महीने का हो जाएगा। वहीं विभिन्न सोशल मीडिया पर यह सूचना वायरल हो रही है कि 3 माह बाद लोगों को एक मुश्त तीन किस्तें भरनी होंगी, यह बात पूरी तरह से असत्य व अफवाह है। हालांकि बैंकलोन की बढ़ी हुई 3 महीने की अवधि पर ब्याज प्रभावी रहेगा। जो बाकी बची किस्तों में समाहित कर दिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें