टीवी पर 'रामायण' देख भावुक हुए 'रावण' अरविंद त्र‍िवेदी

टीवी पर 'रामायण' की वापसी से जहां एक ओर दूरदर्शन टीआरपी की रेस में सबसे आगे है, वहीं इस सीरियल के दोबारा प्रसारण ने कई लोगों को भावुक भी कर दिया है। 80 के दशक में 78 एपिसोड की इस पौराणकिक कथा को देख सीरियल से जुड़े कलाकारों की आंखों में भी खुशी के आंसू हैं। सीरियल में जिस 'रावण' के अट्टाहास से हर कोई डर जाता था, 82 साल की उम्र में वही अरविंद त्र‍िवेदी शो देखकर भावुक नजर आए। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।वीडियो सामने आया है, उसमें वह घर में कुर्सी पर बैठकर 'रामायण' देख रहे हैं। सीता हरण का सीन चल रहा है और अनायास ही अरविंद त्रिवेदी हाथ जोड़ लेते हैं और प्रणाम करते हैं।

अब चलने-फिरने में भी होती है तकलीफ
बताया जाता है कि उम्र के साथ अरविंद त्र‍िवेदी अब बहुत कमजोर हो गए हैं। वह ज्‍यादा चल-फिर भी नहीं सकते। वीडियो में उन्‍हें देखकर यह भरोसा नहीं होता क‍ि उन्‍होंने ही 'रावण' का दमदार किरदार निभाया था।

सोशल मीडिया पर उठी थी मांग


 


बता दें कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन की घोषणा की गई है। ऐसे में तमाम देशवासी अपने-अपने घरों में हैं। सोशल मीडिया पर 'रामायण' और 'माहभारत' जैसे सीरियल्‍स के दोबारा प्रसारण की मां उठी थी, जिसके बाद प्रसार भारती ने री-टेलिकास्‍ट का फैसला किया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

12 जनवरी 2025, रविवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 07:16 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:42 बजे  *श्री विक्रमसंवत्-2081* शाके-1946  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उत्तर...