तिलक नगर सब्जी मंडी में रोड पर आये फुटपाथियों को पुलिस ने खदेड़ा


ग्वालियर। सब्जी खरीदने के लिए सुबह से ही खरीदारों की भीड़ लगी हुई थी और गोरखी सब्जी मंडी की ही तरह कुछ खेरिज दुकानदारों ने अपनी दुकानें तिलक नगर सामुदायिक भवन के पास सब्जी मंडी के आसपास सजा ली जिससे जाम की स्थिति निर्मित हो गई और सोशल डिस्टेंस का पालन भी नहीं हो रहा था। थोक कारोबारियों ने इसका विरोध किया और प्रशासनिक अधिकारियों को जानकारी दी। पुलिसकर्मियों ने सड़क पर रखकर सामान बेचने वाले फुटपाथी दुकानदारों को डंडे के बल पर खदेड़ दिया, जिससे मंडी में अफरातफरी मच गई।


पुलिस द्वारा किए गए बल के प्रयोग का व्यापारियों ने विरोध किया, लेकिन पुलिस का कहना है कि महामारी से बचना है दूरियां बनाकर रखनी होगी। कोरोना वायरस जैसी महामारी के चलते देश को लॉकडाउन किया गया है और जरूरत का सामान उपलब्ध कराने के लिए 10 स्थानों पर सब्जी मंडी लगवाई गई हैं जिसमें से सोशल डिस्टस का पालन नहीं होने पर गोरखी सब्जी मंडी को बंद करा दिया गया है और दीनदयाल नगर सब्जी मंडी पहले से बंद है। बाजारों में बिक रही महंगी सब्जी से बचने के लिए थोक मंडियों में आज सुबह हाथ ठले वालों और दुकानदारों के साथ-साथ फुटकर ग्राहक पहुंचे। देखते ही देखते मंडी में स्थिति बिगड़ती गई और लोगों की भीड बढ़ती गई। पुलिस ने लोगों से आग्रह किया कि दूरियां बनाकर रखें और शांतिपूर्ण तरीके से सब्जी लें, लेकिन जब किसी ने पुलिस की नहीं सुनी तो पुलिस अफसरा ने बल का प्रयोग कर खदेड़ना शुरू कर दिया जिससे सब्जी मंडी में अफरा-तफरी का माहौल मच गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें