तिरपाल और रस्सी की दुकानों पर पहुंचे लोग


ग्वालियर। रस्सी और मूंज खरीदने के लिए सुबह से ही ग्राहक रस्सी बाजार पहुंच गए थे तो कई लोग फिनाइल और झाडू की खरीदारी कर रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा लॉकडाउन के दौरान 38 दिन बाद रस्सी बाजार खुलने की अनुमति दी गई जिसके चलते सुबह 6 बजते ही दुकानों के शटर उठ गए।


कोरोना महामारी से लोगों को बचाने के लिए 22 मार्च को जनता कप के बाद से ही अधिकांश दुकानों के शटर डाउन हैं। प्रशासन ने किसानों की फसल और उनके रखरखाव व आंधी पानी से कूपों की सुरक्षा के लिए तिरपाल और रस्सी की दुकानें 2 दिन खोलने की अनुमति दी है। महाराज बाड़े के आसपास स्थित रस्सी बाजार में दुकानों के शटर सुबह 6 बजते ही खुल गए और दुकानदारों ने साफ-सफाई करने के बाद कारोबार करना शुरू कर दिया। मुरार सदर बाजार में भी तिरपाल और रस्सी बाजार में लोगों की भीड़ लगी रही।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बेफिक्र रहिये ! न कोई कटेगा और न कोई बटेगा

आखिर होसबोले  भी वो ही बोले जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  पिछले कई महीनों से लगातार बोलते आ रहे हैं।  दोनों की  बोली और शब्...