ट्रांसपोर्ट नगर में क्राइम ब्रांच का आधी रात को छापा, पकड़ा राजश्री गुटखे का ट्रक

ग्वालियर। लॉकडाउन में क्राइम ब्रांच ने राजश्री गुटखे की तस्करी का भंडाफोड़ किया है। राजश्री गुटखे के डिस्ट्रिब्युटर के गोदाम से ही बड़ी खेप तस्करी की जा रही थी। पुलिस ने ड्राइवर के साथ 16.50 लाख का माल जब्त किया है। कोरोना महामारी के समय देश जहां भारी संकट में है वहीं कारोबारी गोरखधंधे कर कमाई करने में जुटे हैइसका भंडाफोड़ क्राइम ब्रांच ने बीती रात किया है। दरअसल पुलिस को इत्तला मिली थी कि राजश्री गुटखे के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित गोदाम से गुटखा व तंबाकू की राशन के नाम पर अवैधरुपसेतस्करी चल रही है। इस गोरखधंधे में सरकारी मशीनरी के लोग भी शामिल है। इस सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम ने बीती रात को ट्रांसपोर्ट नगर की छह नंबर पार्किंग में घेराबंदी शुरू कर दी। इतने में मिनी ट्रक एमपी07जीए2078 क्राइम ब्रांच की टीम को दिख गया। पुलिस टीम ने तत्काल ट्रक को रोक लिया। तलाशी लेने पर ट्रक में राजश्री गुटखा व तंबाकू के बोरे लोड मिले।जो राशन के नाम पर तस्करी किए जा रहे थे। क्राइम ब्रांच ने ट्रक ड्राइवर राजेन्द्र प्रजापति से पूछताछ की तो उसने खुलासा किया कि वह राजश्री गुटखे के डिस्ट्रीब्यूटर राजू नगरिया के गोदाम से माल भरकर चार नंबर पार्किंग में उतारने जा रहा था।बरामद माल की कीमत 16.50 लाख रुपए है। इस माल का बिल भी पुलिस को नहीं मिला है। पुलिस ने धारा 188 के तहत केवल ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

30 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:33 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:35 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...