उचित मूल्य की दुकानें आगामी आदेश तक बंद रहेंगीं

ग्वालियर | कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने ग्वालियर जिले में नोवेल कोरोना वायरस से संक्रमित 4 नाए पॉजिटिव केस संज्ञान में आने के बाद ग्वालियर नगर निगम सीमा क्षेत्र में संचालित समस्त उचित मूल्य की दुकानों को 8 अप्रैल से आगामी आदेश तक बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।
    कलेक्टर श्री सिंह ने अपने आदेश में कहा है कि उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से राशन वितरण में अधिक संख्या में आम जनों के आने से संक्रमण फैलने की संभावना को देखते हुए सभी उचित मूल्य दुकानें आगामी आदेश तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है। उचित मूल्य की दुकानों से राशन का वितरण नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने की स्थिति को देखकर लिया जायेगा। आगामी आदेश तक नगर निगम सीमा क्षेत्र की सभी उचित मूल्य की दुकानें बंद रहेंगीं।
 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इस छोर अँधेरा है ,उस छोर दिवाली है

जब दीपावली के दुसरे दिन आपके घर अखबार न आये तब इस आलेख  को बार-बार पढ़िए । दीपावली पर आप सभीको हार्दिक शुभकामनायें देते हुए मै गदगद हूँ क्यों...