वेतन काटने के निर्णय पर मेडिकल टीचर्स ने जताई आपत्ति

ग्वालियर.। शासन द्वारा चिकित्सकों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश देने को लेकर चिकित्सक नाराज हैं। इसको लेकर सेन्ट्रल मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन ने आपत्ति दर्ज कराते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। साथ ही चिकित्सकों की सुरक्षा के लिए उपलब्ध कराई जा रही सामग्री पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. सुनील अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में चिकित्सकों का वेतन काटने का निर्णय गलत ठहराते हुए कहा है कि हमारे मेडिकल टीचर्स कोरोना महामारी की लड़ाई में सबसे अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर अपनी जान पर खेलकर उसका सामना कर रहे हैं। जहां अन्य राज्यों में चिकित्सकों को प्रोत्साहन राशि के तौर पर दोगुना वेतन दिए जाने की घोषणाएं हो रही हैं। वहीं प्रदेश में चिकित्सकों का वेतन काटा जाना सभी चिकित्सकों को आहत करता है। उन्होंने कहा कि हम सभी चिकित्सक आपसे अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि की मांग नहीं कर रहे हैं, लेकिन अपने चिकित्सा शिक्षकों की सुरक्षा के लिए उचित सुरक्षा उपकरण जैसे मास्क, सेनेटाइजर एवं पी.पी.ई. किट आवश्यकता अनुसार चाहते हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इस छोर अँधेरा है ,उस छोर दिवाली है

जब दीपावली के दुसरे दिन आपके घर अखबार न आये तब इस आलेख  को बार-बार पढ़िए । दीपावली पर आप सभीको हार्दिक शुभकामनायें देते हुए मै गदगद हूँ क्यों...