विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान

ग्वालियर। अज्ञात कारणों के चलते एक विवाहिता दुपट्टे का फंदे बनाकर झूल गई। घटना हजीरा थाना क्षेत्र के बिरला नगर लाइन नंबर दो की है। हादसे का पता चलते ही पति सहित अन्य परिजन विवाहिता को फंदे से उतार कर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों न उसे मृत घोषित कर दिया। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है। फिलहाल पता नहीं चल सका है कि किन कारणों के चलते उसने आत्मघाती कदम उठाया है।


हजीरा थाना क्षेत्र के बिरला नगर लाइन नंबर दो निवासी किशन सिंह तोमर प्रायवेट जॉब करते हैं। बीते रोज किशन की पत्नी पूजा तोमर ने टीन शेट में दुपट्टे का फंदा बनाकर उस पर झूल गई। घटना का पता उस समय चला जब परिजन उसे तलाशते हुए वहां पर पहुंचे और उसे फांसी पर झूलते देखकर फंदे से उतारा और अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग एक कायम कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पता नहीं चल सका है। कि किन कारणों के चलते उसने फांसी लगाकर जान दी है। पुलिस जांच में पता चला है कि मृतका के दो बच्चे हैं, जिसमें बड़ा बेटा वीर सिंह और छोटी बेटी प्रियांशी है।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

30 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:33 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:35 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...