विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान

ग्वालियर। खजांची बाबा पर रहने वाली विवाहिता ने फाँसी लगाकर जान दे दी। उसकी लाश ससुराल में फंदे से लटकी मिली है। आत्महत्या की वजह का खुलासा नहीं हो सका है। कम्पू थाना पुलिस के मुताबिक खजांची बाबा की दरगाह के पास रहने वाली सरीना ने रात को फांसी लगा ली। जानकारी के अनुसार सरीना की शादी कुछ समय पहले चिंटू खान से हुई थी। बीती रात को वह बेटे को सुलाने के बाद खुद भी सो गई। सुबह जब घर में जगार हुई तो उसकी लाश फांसी के फंदे से कमरे में लटकी मिली। कम्पू पुलिस ने मर्ग कायम कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए जेएएच के डैड हाउस में भेज दिया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इस छोर अँधेरा है ,उस छोर दिवाली है

जब दीपावली के दुसरे दिन आपके घर अखबार न आये तब इस आलेख  को बार-बार पढ़िए । दीपावली पर आप सभीको हार्दिक शुभकामनायें देते हुए मै गदगद हूँ क्यों...