गजानन विजय पारायण का वाचन किया

ग्वालियर.। कोरोना से मुक्ति के लिए संत गजानन भक्तों (183 परिवारों) ने गजानन विजय पारायण का वाचन किया। मीडिया प्रभारी निशिकांत सुरंगे ने बताया कि गजानन महाराज देवस्थान न्यास ग्वालियर की पहल पर देश-विदेश में एक अप्रैल से गजानन विजय ग्रंथ का सामहिक पारायण प्रारंभ किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन दो अध्यायों का वाचन किया जा रहा है। इसके लिए कार्यक्रम संयोजक शेखर गोडबोले ने भक्तों का आभार व्यक्त किया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

विपक्षी दलों में खलबली के खतरनाक संकेत

  भारत में लोकतंत्र खतरे में हो या न हो लेकिन तमाम विपक्षीदल जरूर खतरे में नजर आ रहे हैं।  अनेक क्षेत्रीय दल अब सत्तारूढ़ भाजपा से मोर्चा लेन...