10वीं के बचे पेपरों की परीक्षा नहीं होंगी, 12वीं की 8 से 16 जून के बीच होगी

भोपाल. मध्यप्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं के जो पेपर शेष रह गए है, इस साल उनकी परीक्षा नहीं होंगी। कक्षा 10 के जो पेपर हो गए, उनके अंक के आधार पर रिजल्ट तैयार होगा। जो पेपर नहीं हुए हैं, उनके आगे अब पास लिखा जाएगा। वहीं, 12वीं क्लास के जो पेपर रह गए हैं, उनकी परीक्षा 8 से 16 जून के बीच होगी। यह घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की है।


सीएम ने यह भी कहा- 25 मार्च से लॉकडाउन शुरू होने से लॉकडाउन खत्म होने तक कोई भी निजी विद्यालय विद्यार्थियों से केवल ट्यूशन फीस ले सकेगा, इसके अतिरिक्त कोई भी अन्य फीस नहीं ली जाएगी। जो स्कूल पहली किस्त में अभिभावकों से पूरी फीस ले चुके हैं उसे अगली किस्तों में समायोजित कर कम किया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

एस.डी.ओ.पी जतारा एवं थाना प्रभारी जतारा ने आदिवासी बस्ती में नशा मुक्ति हेतु किया कार्यक्रम आयोजित

  प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र.  ग्राम के आमजन/युवाओं को नशा मुक्ति की दिलवाई शपथ  ग़रीब बच्चों को मिठाई,पटाखा देकर मनाया दीपावल...