59 दिन बाद खुले बाजार,कारोबारियों के चेहरे खिले


ग्वालियर। कोरोना महामारी के चलते राहत मिलते ही  आज सुबह से ही दुकानों के शटर खुले हुए हैं तो ग्राहक भी खरीदारी करने के लिए पहुंच रहे हैं। कोरोना लॉकडाउन-4 में मिली छूट के पहले दिन बाजार में अच्छी रौनक रही। 59 दिन बाद खुले बाजार में लोगों ने सोशल डिस्टेंस का पालन कर खरीदारी की। होम डिलीवरी के कारण किराना दुकानों पर भीड़ कम रही लेकिन लोगों ने कूलर, पंखे, एसी, मोबाइल और कपड़ों की जमकर खरीदारी की। जनरल स्टोर्स पर भी महिलाओं ने श्रृंगार का सामान खरीदा। व्यापारियों के अनुसार  लॉकडाउन में छूट के पहले दिन खरीदी अच्छी हो रही है। व्यापारियों का कहना है कि बाजार अगर इसी तरह खुलते रहे तो कारोबार में चमक आएगी। कारोबारियों का कहना है कि सरकार की गाइडलाईन का पूरा पालन किया जा रहा है साथ ही सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया जा रहा है।



अधिकांश दुकानों के शटर पूरे लॉकडाउन के दौरान नहीं खुले थे, जिससे शहर के प्रमुख बाजार और मार्केटों में सन्नाटा था। कपड़ा कारोबारी और रेडीमेड कारोबारियों को चार घंटे की राहत दी गई थी और उसके बाद शटर डाउन हो गए थे, व्यापारी हर रोज दुकान खुलने की आस में पहुंच तो रहे थे, लेकिन शटर नहीं उठने से वापस लौटना पड़ रहा था। आज सुबह छह बजते ही यह कारोबारी अपना कारोबार करने के लिए पहुंचे, लेकिन गफलत में रहे कि किस साइड के शटर खुलेंगे। पुलिस अफसरों व यूनियन के अध्यक्षों से चर्चा करने के बाद सभी दुकानों के शटर उठ गए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए कारोबारी कारोबार कर रहे हैं। लगभग 59 दिन बाद बाजारों में अच्छी खासी भीड़ नजर आ रही थी।


 हलवाइयों की दुकानों के शटर डाउन थे और आज शटर खुलने के साथ ही दुकानदारों ने साफ-सफाई करने के बाद मिठाई बनाना शुरू कर दिया है। हालांकि व्यापारियों से कहा गया है कि वह दुकान में खड़े होकर मिठाई खिला नहीं सकते हैं। जिसके चलते दुकानदार भी ग्राहकों को तुरंत ही पैकिंग करके दे रहे हैं और होम डिलेवरी के माध्यम से घर-घर पहुंचा रहे हैं। हलवाइयों के साथ-साथ मावा कारोबारियों के शटर भी उठ गए हैं। इनके रहे शटर डाउन आज भले ही दुकानों के शटर खुल गए हैं और हलवाइयों को दुकान खुलने की अनुमति मिल गई है लेकिन समोसे कचौड़ी और चाय बेचने वाले दुकानदारों के शटर गिरे हुए हैं। सुबह इन्होने उठाए तो पुलिस ने इन्हें गिरवा दिया।


 


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बेफिक्र रहिये ! न कोई कटेगा और न कोई बटेगा

आखिर होसबोले  भी वो ही बोले जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  पिछले कई महीनों से लगातार बोलते आ रहे हैं।  दोनों की  बोली और शब्...