8 जून तक मांगलिक कार्यों पर लगी रोक,31 मई को शुक्र ग्रह होंगे अस्त


ग्वालियर । 31 मई रविवार को भौतिक सुखों का दाता शुक्र ग्रह पश्चिम में अस्त हो जाएंगे।शुक्र ग्रह के अस्त होने से विवाह जैसे सभी मांगलिक कार्य बंद हो जाएंगे। इसके अलावा प्राकृतिक आपदा साथ आंधी और बारिश के योग बनेंगे। उदय 8 जून को होगा। इसके बाद मांगलिक कार्य हो सकेंगे। शुक्र ग्रह का वर्तमान समय में भ्रमण अपनी राशि वृष में रोहिणी नक्षत्र में हो रहा है। इसी नक्षत्र में सूर्य ग्रह के आ जाने के कारण शुक्र ग्रह 31 मई को पश्चिम दिशा में शाम 7:16 बजे अस्त हो जाएंगे। इसका उदय 8 जून को पूरव दिशा में तड़के 5:23 बजे होगा। इसके कारण कहीं-कहीं प्राकृतिक प्रकोप के कारण जन- धन की हानि, आंधी, तूफान के साथ बारिश के योग हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

टीकमगढ़ पुलिस द्वारा 48 घंटे के अंदर हत्या का प्रयास करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार

  aapkedwar news–अजय अहिरवार  टीकमगढ़//थाना लिधौरा के अंतर्गत मुनेंद्र सिंह सेंगर पिता गोविंद सिंह सेंगर उम्र 32 साल निवासी खुशीपुरा मोहल्ला...