आईसीसी ने दी बीसीसीआई को धमकी-भारत से छीन लेंगे टी20 वर्ल्ड कप 2021 की मेजबानी

नई दिल्ली. क्रिकेट के सबसे मजबूत और धनी क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई (BCCI) को आईसीसी (ICC) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) की मेजबानी छीनने की धमकी दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईसीसी ने बीसीसीआई को भारत सरकार से टैक्स में छूट दिलाने की मांग की थी, लेकिन अध्यक्ष सौरव गांगुली ऐसा नहीं कर पाए. आईसीसी ने बीसीसीआई से कहा था कि वो 18 मई तक टैक्स में छूट दिलाने की बात लिखित में दे लेकिन कोरोना वायरस की वजह से बीसीसीआई ये करने में नाकाम रही. बीसीसीआई ने आईसीसी से 30 जून तक का वक्त मांगा है लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने इससे साफतौर पर इनकार कर दिया है.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईसीसी (BCCI)  की इस धमकी पर बीसीसीआई अधिकारियों ने कहा है कि विश्व क्रिकेट की संस्था इस तरह का कदम उठाकर आत्महत्या नहीं करना चाहेगी. रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई अधिकारियों ने कहा है कि उन्हें आईसीसी के निदेशकों पर पूरा भरोसा है और वो भारत से टूर्नामेंट की मेजबानी वापस लेकर खुदकुशी जैसा कदम नहीं उठाएंगे. बीसीसीआई अधिकारी ने दावा किया कि ये आईसीसी नहीं बल्कि कुछ लोगों के निजी मुद्दे हैं. बीसीसीआई अधिकारी ने कहा कि अगर ऐसा किया गया तो बीसीसीआई नहीं, आईसीसी का बहुत कुछ बिगड़ जाएगा.


बीसीसीआई अधिकारी (BCCI) ने आईसीसी को नसीहत दी कि वो ऐसे लोगों को अपनी संस्था से निकाल दें जो ऐसे विवादित बयान देते रहते हैं. बीसीसीआई अधिकारियों के मुताबिक इस वक्त पूरी दुनिया कोरोना वायरस से लड़ रही है और ऐसे वक्त पर आईसीसी के कुछ अधिकारी ऐसी बातें कर दबाव बनाने का काम कर रहे हैं.


बता दें आईसीसी चीफ शशांक मनोहर और बीसीसीआई (BCCI) का छत्तीस का आंकड़ा है. आईसीसी ने कहा है कि आईसीसी बिजनेस कॉर्पोरेशन टैक्स छूट से संबधित डेडलाइन को आगे बढ़ाने को लेकर राजी नहीं हुआ. लेकिन बीसीसीआई अधिकारियों का कहना है कि आईसीसी में सदस्य देशों के निदेशक होते हैं और कई निदेशकों को इसकी जानकारी नहीं है, जो कि बेहद हैरान करने वाला मामला है. बीसीसीआई अधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि अध्यक्ष सौरव गांगुली इसका माकूल जवाब देंगे.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...