'आगाज' विक्रांत के इतिहास मे मील का पत्थर साबित होगी: राठौर

ई-मेगजीन व्ही. कनेक्ट (आगाज) के प्रथम संस्करण का ऑनलाइन विमोचन



ग्वालियर । आज का दिन हम सभी के लिये ऐतिहासिक और स्मरणीय रहेगा, क्योंकि कोरोना महामारी के वैश्विक अभूतपूर्व संकट के दिनों में जबकि लगभग दो माह से हम सभी अपने-अपने घरों में रहने को बाध्य है। तब हमारे विक्रांत के वीर विद्वान योद्धाओं ने मात्र 20 दिनों में ही ई-मेग्जीन व्ही. कनेक्ट की अवधारणा को साकार करते हुये प्रांरभिक त्रैमासिक अंक आगाज का अनावरण करते हुये अपने आपको गौरान्वित महसूस कर रहा हूँ। ये बात विक्रांत ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन आर. एस. राठौर ने त्रैमासिक ई-पत्रिका के प्रथम संस्करण का ऑनलाइन विमोचन करते हुए दिए। ई-पत्रिका व्ही. कनेक्ट की प्रधान संपादक प्रो. रूमिया अगासे ने बताया कि लॉकडाउन का सदुपयोग करते हुए विक्रांत ग्रुप के प्रबंधन, फैकल्टी सदस्यों तथा पास आउट एवं वर्तमान में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं जो कि ग्वालियर के अलावा दूरदराज के सभी प्रदेशों एवं विदेश मे अपने-अपने घरों में रहकर इस ई-पत्रिका को तैयार करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस ई-मेग्जीन में विक्रांत ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की प्रथम नींव रखने से लेकर अभी तक की संक्षिप्त जानकारी दी गई है। जूम एप की मदद से किए गए ऑनलाइन विमोचन पर संस्था के सचिव विक्रांत सिंह राठौर, एम.डी. नितिन तोमर, ग्रुप डायरेक्टर डॉ. सत्यनारायण के अलावा सभी फैकल्टी मैम्बर्स तथा छात्र/छात्राएं एक साथ 500 लोग ऑनलाइन उपस्थित रहे। यह ई-पत्रिका व्ही. कनेक्ट आमजन के लिये निःशुल्क सभी सोशल साइट्स जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, यू-ट्यूब एवं विक्रांत की बेवसाईट पर उपलब्ध हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

थाना बम्हौरी कला पुलिस द्वारा दुष्कर्म के आरोपी को 04 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार

  प्रमोद अहिरवार  जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र. टीकमगढ़ /  फरियादिया ने थाना बम्होरीकला मे  रिपोर्ट किया  कि दिनांक 29.10.24 को नारायणदास कुशवा...