17 नए मामले आने के बाद आगरा में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 496 तक पहुंच गई. गुरुवार रात ये आंकड़ा 479 था. आगरा में कोरोना वायरस के संक्रमण से 15 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि आगरा में इलाज के बाद 103 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से डिस्चार्ज किया जा चुका है.
हालांकि चिंताजनक बात ये है कि आगरा में हॉटस्पॉट की संख्या बढ़ चुकी है. आगरा में हॉटस्पॉट 32 से बढ़कर 39 हो चुके हैं. बहरहाल, आगरा प्रशासन हालात पर निगरानी रख रहा है. लेकिन आगरा के हालात लगातार खराब हो रहे हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें