गीतकार योगेश ने 60-70 के दौर में कई बेहतरीन गीत हिंदी सिनेमा को दिए। इनमें 'आनंद' फिल्म के गीत 'कहीं दूर जब दिन ढल जाए' और 'जिंदगी कैसी है पहेली' जैसे गीत शामिल हैं।
बीते एक महीने में बॉलिवुड ने कई दिग्गज खो दिए अब एक और सितारा दुनिया से ओझल हो गया। जाने-माने गीतकार योगेश का 77 साल की उम्र में शुक्रवार को निधन हो गया है। उनके निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर की दौड गई। स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने योगेश को श्रद्धांजलि अर्पित की है।
लता मंगेशकर ने जताया शोक
लता मंगेशकर ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'मुझे अभी पता चला कि दिल को छूने वाले गीत लिखने वाले कवि योगेश का आज स्वर्गवास हुआ। ये सुनके मुझे बहुत दुख हुआ। योगेश जी के लिखे कई गीत मैंने गाए। योगेश जी बहुत शांत और मधुर स्वभाव के इंसान थे। मैं उनको विनम्र श्रद्धांजलि अर्पण करती हूं।'
निखिल द्विवेदी ने लिखा- आप मेरे पसंदीदा थे
ऐक्टर और प्रड्यूसर निखिल द्विवेदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'आप अपने किस्म के अकेले थे। हम आपको आपका हक़ नहीं दे सके, लेकिन आपका हरेक मोती हमेशा रहेगा। आप मेरे पसंदीदा थे। आप लीजेंड हैं।'
शुक्रवार, 29 मई 2020
'आनंद' फिल्म के गीत 'कहीं दूर जब दिन ढल जाए' लिखने वाले गीतकार योगश नहीं रहे
Featured Post
तूतियों की आवाज के पीछे हैं नक्कारे
हमारे दादा कहा करते थे कि तूतियों की आवाज पर कोई ध्यान नहीं देता ,हालांकि देना चाहिए क्योंकि कभी-कभी इन तूतियों की आवाज के पीछे नक्कारों क...

-
फाइल फोटो ग्वालियर । विगत 7 अप्रैल 2025 को ग्वालियर रेलवे स्टेशन का नाम डॉ भीमराव अंबेडकर के नाम से करने की मांग को लेकर संयुक्त मोर्चा ...
-
ग्वालियर 15 अप्रैल । संयुक्त मोर्चा ग्वालियर द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के जयंती जन्म उत्सव 14 अप...
-
ग्वालियर 20 अप्रैल । ग्वालियर रेलवे स्टेशन का नाम डॉ भीमराव अंबेडकर के नाम करने तथा मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ग्वालियर में संविधान निर्माता स...
-
छतरपुर। आज ज़िला छतरपुर के ब्लॉक बिजावर के ग्राम रैदासपुरा (बसरोही)में जन साहस संस्था द्वारा प्रिडिपार्चर की गई, जिसमें सुरक्षित प्रवास ...
-
*सूर्योदय :-* 05:56 बजे *सूर्यास्त :-* 18:47 बजे चंद्रोदय 21:12 चंद्रास्त 06:50 *दिनमान* 12:51 श्रीविक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947* *श्र...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें