आरपीएफ सिपाही की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव

 ग्वालियर। आरपीएफ ग्वालियर में पदस्थ सिपाही की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आने से न सिर्फ समस्त थाना स्टाफ के साथ आरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। बिरला अस्पताल में भर्ती सिपाही को आज डिस्चार्ज कर सुरक्षा की दृष्टि से उसे होम क्वारेंटाइन में रखा जाएगा। आरपीएफ कमांडेंट उमाशंकर तिवारी द्वारा जारी निर्देश के बाद अब आरपीएफ थाने को रोजाना सेनेटाइज करने के बाद ही स्टॉफ को थाने में एंट्री दी जाएगी। रेलवे सुरक्षा विशेष बल तृतीय वाहिनी में पदस्थ आरक्षक विकास पुत्र सुखवीर की तैनाती वर्तमान में ग्वालियर आरपीएफ में है। आरक्षक विकास 24 मार्च से लगातार स्टेशन पर ड्यूटी कर रहा था। बीते बुधवार को उसे सूखी खांसी व बुखार की शिकायत होने के बाद मुरार जिला अस्पताल में कोरोना जांच के लिए सैंपल लेने के बाद बिरला अस्पताल के क्वारेंटाइन वार्ड में भर्ती कराया था। गुरुवार की शाम विकास को कोरोना जांच निगेटिव आने पर उसके साथ ड्यूटी करने वाले अन्य जवानों के साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली है। आरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक सिपाही को आज दोपहर बाद डिस्चार्ज कर चौदह दिनों की अवधि के लिए होम क्वारेंटाइन में भेजा जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...