नई दिल्ली। लॉकडाउन में शराब के बाद अब शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल और रिटेल स्टोर खोलने को लेकर कवायद शुरू हो गई है। साथ ही ट्रांसपोर्ट सेवाओं को भी जल्द शुरू किया जा सकता है। इन सेवाओं को शुरू करने के लिए केंद्र सरकार नई गाइडलाइंस तैयार कर रही है। परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, सार्वजनिक और निजी क्षेत्र की परिवहन सेवा शीघ्र ही शुरू हो सकती हैं। सरकार के एक अधिकारी का कहना है, जल्द ही शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल और रिटेल स्टोर को खोलने की इजाजत दी जा सकती है। इसके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय की अनुमति मिलने का इंतजार है। गृह मंत्रालय की ओर से इसको लेकर नई गाइडलाइंस की जा रही है। शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल और रिटेल स्टोर खोलने पर विचार सरकार अब लॉकडाउन में धीरे-धीरे कुछ चीजों में ढील देने पर विचार कर रही है। इसमें शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल और रिटेल स्टोर आदि गतिविधियां शामिल है। ऐसी गतिविधियों को शुरू में सिर्फ ग्रीन जोन में ही इजाजत देकर देखा जा सकता है। सरकार चाहती है कि सोशल डिस्टेंसिंग भी बनी रहे और लोग शॉपिंग भी कर सके। ऐसे में इन सेवाओं को सिर्फ रात में खोला जा सकता है। सरकार का मानना है कि रात में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना आसान होगा और ट्रैफिक को भी नियंत्रित किया जा सकता है।इसके लिए पहले स्वास्थ्य मंत्रालय की मंजूरी लेना आवश्यक है। जिसके बाद ही गृह मंत्रालय नई गाइडलाइंस जारी कर सकता है। सरकार के एक अधिकारी ने इकोनॉमिक्स टाइम्स को ये जानकारी दी है। एक अधिकारी के मुताबिक, 'इन्हें खोलने से आर्थिक गतिविधि में तेजी आएगी।' रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सीईओ कुमार राजगोपालन इस विचार पर कहा, 'मॉल और शॉप को रात में खोलने के विचार से सहमत हूं, इससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सकेगा। ट्रांसपोर्ट सेवा भी हो सकती है शुरू परिवहन मंत्री निति गडकरी ने कहा है कि आवागमन शुरू करने के लिए नई गाइडलाइंस बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि जोन के हिसाब से कारोबारी गतिविधियों मिली छूट के बाद अब जल्द ही आवागमन के साधन भी बहाल हो सकते हैं। सरकार सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखते हुए सार्वजनिक परिवहनों के संचालन के लिए जरूरी दिशा-निर्देश तैयार कर रही है।उन्होंने सिर्फ ग्रीन जोन में ही इसकी अनुमति देने की बात कही। नई गाइडलाइंस जारी होने के बाद कार बस चालक को चलने की अनुमति होगी। उन्होंने कहा, हाइवे खोलने के बाद चालकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। साफ-सफाई के सारे नियमों के पालना करनी होगी।
- अंर्तराष्ट्रीय खबरे (71)
- इन्दौर (4)
- खेल (52)
- ग्वालियर (1534)
- टीकमगढ़ (644)
- धर्म/ज्योतिष (2080)
- मध्यप्रदेश (148)
- राज्यवार खबरे (4948)
aapkedwar.page
Featured Post
3 नवंबर 2024, रविवार का पंचांग
*सूर्योदय :-* 06:36 बजे *सूर्यास्त :-* 17:32 बजे *विक्रम संवत-2081* शाके-1946 *वीरनिर्वाण संवत- 2551* *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, दक्षि...
-
प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र. दीबार पर लिखा चांदसी अस्पताल,अंदर निकला डॉक्टर कोई और टीकमगढ़:- चंदेरा के नजदीकी ग्राम नुना में ...
-
प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र. टीकमगढ़ / फरियादिया ने थाना बम्होरीकला मे रिपोर्ट किया कि दिनांक 29.10.24 को नारायणदास कुशवा...
-
प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र. पुलिस अधीक्षक टीकमगढ मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारी को फरार आरोपियों की गिर...
-
aapkedwar news–अजय अहिरवार टीकमगढ़//थाना लिधौरा के अंतर्गत मुनेंद्र सिंह सेंगर पिता गोविंद सिंह सेंगर उम्र 32 साल निवासी खुशीपुरा मोहल्ला...
-
जतारा रेंजर का फिर चला बुल्डोजर aapkedwar news अजय अहिरवार जतारा–वन परिक्षेत्र जतारा की बीट चंदेरा के कक्ष क्रमांक पी 229 में अंतपुरा और छ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें