अब सात घण्टे खुलेंगे शहर के बाजार

ग्वालियर.। लॉकडाउन तीन के बाद आज सोमवार से लॉकडाउन चार का चरण शुरू होने जा रहा है। जिलाधीश कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी करते हए थोक एवं खेरीज किराना की दुकानें खोलने का समय चार घण्टे से बढ़ाकर सात घण्टे कर दिया है। साथ ही अन्य दुकानों को खोलने के भी आदेश जारी किए हैं। दूध, ब्रेड, फल एवं सब्जी आदि का विक्रय पुराने आदेश के आधार पर होता रहेगा।


सुबह 7 से दोपहर 2 बजे तक खुलेगा बाजार


दाल बाजार स्थित थोक किराना की दुकानें 18 मई सोमवार से एक दिन छोड़कर खुलेंगी। दाल बाजार स्थित खेरिज किराना की दुकानें 19 मई से एक दिन छोड़कर खुलेंगी। दाल बाजार के अतिरिक्त अन्य शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सभी थोक व खेरिज किराना की दुकानें प्रतिदिन खुलेंगी। • आटा व बेसन चक्की    पिसाई केन्द्र प्रतिदिन खुलेंगे। ग्रामीण क्षेत्र के दुकानदार माल का क्रय शहर के थोक बाजारों से होम डिलेवरी के माध्यम से ही कर सकेंगे। सबह 7 से दोपहर 12 बजे खुलेगा बाजार • सभी निर्माण कार्य हेतु निर्माण सामाग्री सीमेंट, लोहा, स्टील, सेनेट्री, प्लायवुड, पेंट एवं हार्डवेयर को दकानें खलेगी। वहीं शेष आदेश यथावत रहेंगे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

30 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:33 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:35 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...