अहमदाबाद मेडिकल एसोसिएशन ने गुजरात हाईकोर्ट में लगाई याचिका

अहमदाबाद मेडिकल एसोसिएशन ने गुजरात हाईकोर्ट में गुरुवार को एक याचिका दाखिल की है. एएमए की तरफ से दाखिल याचिका में अपील की गई है कि कोरोना टेस्ट की परमिशन 4 से 5 घंटों में मिल जाए. इस मामले में गुजरात हाईकोर्ट शुक्रवार को सुनवाई करेगा.


जानकारी के मुताबिक इस विषय में एएमए ने पिछले दिनों गुजरात सरकार के आरोग्य विभाग को भी ज्ञापन दिया था. लेकिन किसी तरह का जवाब न मिलने के बाद उन लोगों ने अब कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. एएमए की याचिका में कहा गया है कि अगर किसी मरीज का इलाज करने के प्रकिया इतनी जटिल है तो मर्ज का निदान कैसे जल्दी में किया जा सकता है.


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बहनें लाड़ली हैं तो भाई लाडले क्यों नहीं ?

  मध्यप्रदेश में शुरू हुई लाड़ली बहना योजना और उससे मिलती जुलती महतारी योजनाओं ने भाजपा और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा को सत्ता तक पहुंचा दिया ,लेक...