अहमदाबाद में कैश पर रोक, होम डिलीवरी के लिए करना होगा डिजिटल पेमेंट


कोरोना वायरस की महामारी से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों की सूची में गुजरात दूसरे नंबर पर है. प्रदेश में हालात बिगड़ने के पीछे अहमदाबाद की स्थिति को मुख्य वजह माना जा रहा है. गुजरात में कोरोना से पीड़ित मरीजों की तादाद जहां 8000 के पार पहुंच चुकी है, वहीं अकेले अहमदाबाद में ही अब तक 5000 से अधिक लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है.


अहमदाबाद के हालात ने सरकार के साथ ही नगर निगम के माथे पर भी बल ला दिए हैं. नगर निगम ने पहले सभी दुकानें बंद करने का आदेश दिया. अब, जबकि सुपर स्प्रीडर्स की तादाद भी बढ़ रही है, होम डिलीवरी की सुविधा प्रदान करने वाली प्रमुख कंपनियों से संपर्क कर डिलीवरी स्टाफ की 100 फीसदी स्क्रीनिंग सुनिश्चित करने को कहा है. निगम प्रशासन ने 15 मई के बाद की रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है. निगम प्रशासन का जोर डिजिटल पेमेंट पर है


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

31 अक्टूबर 2024, गुरुवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:33 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:35 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...