शनिवार, 2 मई 2020

अमेरिका पर कहर, चीन पर भड़के ट्रंप, कहा- बढ़ाएंगे टैरिफ

कोरोना वायरस जैसी गंभीर बीमारी के मामले में चीन ने जो लापरवाही की है उसके बाद चीन के सामने बढ़े हुए टैरिफ (अतिरिक्त टैक्स) झेलने का ही एकमात्र रास्ता बच जाता है.


ट्रंप ने शुक्रवार को उस सवाल के जवाब में यह बात कही है जिसमें चीन पर दंडस्वरूप टैरिफ बढ़ाने की बात कही जा रही थी. ट्रंप ने कहा, 'निश्चित तौर पर यह एक विकल्प है.'


उन्होंने आगे कहा, 'हमलोग देख रहे हैं कि आगे क्या होने जा रहा है. चीन के नजरिए से बहुत कुछ हो रहा है. जो कुछ हुआ है निश्चय ही उससे हमलोग खुश नहीं हैं. सभी 182 देशों के लिए यह बुरा दौर है.'


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

समस्याओं को लेकर दलित आदिवासी महापंचायत ने जनसुनवाई में पत्र दिए

  जनजाति कार्य विभाग के प्राचार्य प्रभारी सहायक राकेश गुप्ता को निलंबित करने शासकीय जमीनों को विक्रय पर प्रतिबंध लगाने नगर पालिका डबरा की सम...