अपराध रोकने जून से अभियान चलाएगी पुलिस

ग्वालियर। लॉकडाउन का पालन कराने और कोरोना संक्रमण को रोकने में ड्यूटी के चलते दो माह से पुलिस रुटीन काम से दूर थी।लॉकडाउन 4.0 में बाजार खुलते ही चोरी, लूट, वाहन चोरी जैसी घटनाएं फिर होने लगी हैं। इसे लेकर पुलिस मुख्यालय के अपराध अनुसंधान विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों के एसपी सहित अन्य पुलिस अफसरों को एक्शन प्लान भेजा है।


1 जून से सभी जिलों में अपराध नियंत्रण और अपराधियों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।आदेश आने बाद ग्वालियर में भी पुलिस अफसर तैयारी में लग गए हैं। शनिवार को एसपी नवनीत भसीन स्थानीय पुलिस अफसरों के साथ बैठक करेंगे। सोमवार से अभियान शुरू होगा। पूरे माह अभियान चलाया जाएगा।


   


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बहनें लाड़ली हैं तो भाई लाडले क्यों नहीं ?

  मध्यप्रदेश में शुरू हुई लाड़ली बहना योजना और उससे मिलती जुलती महतारी योजनाओं ने भाजपा और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा को सत्ता तक पहुंचा दिया ,लेक...