अशोकनगर । अपर मुख्य सचिव एवं प्रभारी स्टेट कंट्रोल रूम श्री आईसीपी केशरी ने जानकारी दी है कि कोरोना संकट के कारण विभिन्न प्रदेशों में फंसे मध्यप्रदेश के करीब 3 लाख 84 हजार श्रमिक अब तक वापस आ चुके हैं।
अभी तक आईं 85 ट्रेन
श्री केशरी ने बताया है कि मध्यप्रदेश में श्रमिकों को लेकर अब तक 85 ट्रेन विभिन्न स्थानों पर आ चुकी हैं। दिनांक 15 मई को तीन 3 ट्रेन महाराष्ट्र और एक-एक ट्रेन पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश गोवा से आईं। दिनांक 14 मई को एक ट्रेन हबीबगंज से कटनी, सतना होते हुए रीवा गई है। इसमें अनूपपुर और सिंगरौली के भी विद्यार्थी हैं।
100 ट्रेनों का रिक्विजिशन
मध्य प्रदेश से अभी तक 100 ट्रेनों का रिक्विजिशन भेजा जा चुका है। दो-दो ट्रेन बिहार और जम्मू कश्मीर के लिए भी मांगी गई हैं। उत्तर प्रदेश की सीमा तक पहुंचाने 500 बसें और प्रदेश के सीमा पर आ रहे अन्य प्रदेशों के श्रमिकों को उत्तर प्रदेश की सीमा तक पहुंचाने के लिए आज से 500 बसें और लगा दी गई हैं। इस तरह से अब तक श्रमिकों के परिवहन के लिए 10500 बसें लगाई जा चुकी हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें